राधा भगवान का नारी स्वरूप है। भगवान नारी व पुरुष दोनों है, वह एक ही है, लेकिन कृष्ण ने अपने स्वरूप का विस्तार कर लिया राधारानी और वह स्वयं गीता में वृंदावन की गोपियों में श्रीमती राधारानी मुख्य गोपी थी, दूसरी गोपियों की तुलना में राधारानी का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण था,क्योंकि राधा का प्रेम कृष्ण के प्रति दूसरी गोपियों से अलग था।
बिना राधा के कृष्ण का कोई अर्थ नहीं है और बिना कृष्ण के राधा का कोई अर्थ नहीं है। श्री कृष्ण की रास लीला धार्मिक श्रद्धा, प्रेम व भक्ति की अभिव्यक्ति है। राधा-कृष्ण का प्रेम एक दूसरे के प्रति पवित्र व श्रेष्ठ था।
राधा-कृष्ण की कहानियां अमर हो गईं,इनमें से एक बड़ी रोचक कहानी है...
राधा और कृष्ण का विवाह नहीं हुआ था परंतु कृष्ण का प्रेम राधा के लिए देखकर कृष्ण की पत्नियां राधा से ईर्ष्या करने लगीं। एक बार उन्होंने राधा को पीड़ित करने के लिए एक योजना बनाई, उन्होंने जलता हुआ दूध का गिलास राधा को दे दिया और कहा कि कृष्णा ने भेजा है। राधा ने वह दूध प्रेम के साथ पी लिया, जब कृष्ण की पत्नियां लौटीं तो उन्होंने देखा की कृष्ण के पूरे शरीर पर छाले हो गये। इससे पता चलता है कि कृष्ण तो राधा के रोम रोम में बस्ते हैं। गर्म दूध राधा को छू भी नहीं सका और कृष्ण को पीड़ित कर गया।
राधा कृष्णा का विवाह नहीं हुआ था पर उनके प्रेम ने एक दूसरे को बांध रखा है।
बिना राधा के कृष्ण का कोई अर्थ नहीं है और बिना कृष्ण के राधा का कोई अर्थ नहीं है। श्री कृष्ण की रास लीला धार्मिक श्रद्धा, प्रेम व भक्ति की अभिव्यक्ति है। राधा-कृष्ण का प्रेम एक दूसरे के प्रति पवित्र व श्रेष्ठ था।
राधा-कृष्ण की कहानियां अमर हो गईं,इनमें से एक बड़ी रोचक कहानी है...
राधा और कृष्ण का विवाह नहीं हुआ था परंतु कृष्ण का प्रेम राधा के लिए देखकर कृष्ण की पत्नियां राधा से ईर्ष्या करने लगीं। एक बार उन्होंने राधा को पीड़ित करने के लिए एक योजना बनाई, उन्होंने जलता हुआ दूध का गिलास राधा को दे दिया और कहा कि कृष्णा ने भेजा है। राधा ने वह दूध प्रेम के साथ पी लिया, जब कृष्ण की पत्नियां लौटीं तो उन्होंने देखा की कृष्ण के पूरे शरीर पर छाले हो गये। इससे पता चलता है कि कृष्ण तो राधा के रोम रोम में बस्ते हैं। गर्म दूध राधा को छू भी नहीं सका और कृष्ण को पीड़ित कर गया।
राधा कृष्णा का विवाह नहीं हुआ था पर उनके प्रेम ने एक दूसरे को बांध रखा है।
No comments:
Post a Comment