राधा रानी प्यारी

राधा रानी प्यारी वृषभानु की दुलारी हैं
लगे बड़ी ही प्यारी सरकार हमारी हैं
ठाकुर की ठाकुरायण मोहन मोहिनी प्यारी हैं
कृष्णा से मिलावन वाली राधा जी सरकार हमारी हैं
राधा में कृष्णा समाये कृष्णा में राधा प्यारी हैं
भोली महारानी रसराज की प्रिया प्यारी हैं
यही राधा प्यारी रसराज से मिलावन वाली हैं
हे राधा प्यारी रसराज से मिला दो
रसराज के संग अपने प्यारे दरस करा दो
उस मुरली मनोहर चितचोर से
दो बातें हमारी भी करवा दो
हमे भी राधा प्यारी
अपने चरणों की दासी बना लो
हमे रसराज संग अपने दरस करा दो
No comments:
Post a Comment